Mark Zuckerberg Biography & Success Story in Hindi
बचपन और कमप्यूटर का शौक
मार्क जकरबर्ग का जन्म 14 मई 1984 को न्यू यॉर्क में हुआ था. उनके पिता का नाम एडवर्ड जकरबर्ग और माता का नाम कैरेन कैम्प्नर जकरबर्ग है. मार्क की तीन बहनें हैं – रैंडी, ऐरिऐलि और डोना. मार्क को बचपन से ही computer का बहुत शौक था जिसकी वजह से वो छोटी सी उम्र से ही computer programming सीखने लगे थे. इस कम में उनके पिता उनकी बहुत मदद किया करते थे, लेकिन मार्क का दिमाग इतना तेज था कि वह उनके Questions का उत्तर नहीं दे पाते. इसी वजह से Mark के लिए उन्हें Computer Teacher बुलाना पड़ा, जो रोज़ाना उन्हें कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सिखाया करते थे.
मार्क की तीव्र बुद्धि और जिज्ञासा का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि छोटी सी उम्र में ही मार्क इतना कुछ जान गए थे कि उनके अनुभवी टीचर भी उनकी बातों का जवाब नहीं दे पाते थे. जिस उम्र में बच्चे कंप्यूटर पर गेम खेलते हैं उस उम्र में वे गेम बना डालते थे और 12 साल का होते-होते, Zuckerberg ने Zucknet नामक एक Messaging Program बना दिया जिसे उन्होंने अपने पिता के dental practice के लिए एक अंतर-कार्यालय संचार प्रणाली (Inter-Office Communication System) के रूप में लागू किया था.
Harvard days
बाद में Mark ने Harvard University में एडमिशन ले लिया, जहाँ दुनिया भर से आये intelligent students के बीच भी वे अपने exceptional intelligence के लिए मशहूर हो गए. कॉलेज के दिनों में Facebooks नाम कि एक book हुआ करती थी, जिसमें college के सभी Students के फोटो और उनकी डिटेल्स होती थी. ऐसा ही कुछ सोचकर मार्क ने Facemash नाम की एक Website बनाई.
इस वेबसाइट पर लड़कियों की फोटो को compare किया जाता था और देखने वालों को “Hot or Not” vote करना होता था. सबसे मजेदार बात यह थी कि इस वेबसाइट के लिए फोटो इकट्ठा करने के लिए मार्क ने Harvard University की वेबसाइट ही हैक कर ली थी, जो कि उस समय की सबसे secure website में गिनी जाती थी.
Facebook की शुरुआत
Facemash कॉलेज के Students में बहुत फेमस हुई लेकिन कॉलेज की कुछ लड़कियों ने इसे आपत्तिजनक बताकर इसका विरोध भी किया. इससे मार्क को डांट भी सुननी पड़ी थी. फेशमैश को मिली popularity के आधार पर, ज़करबर्ग ने एक Social Networking Site बनाने का Idea अपने मित्रों के साथ साझा किया, जिससे Harvard के Students को एक-दूसरे के साथ जुड़ने का मौक़ा मिले. और साइट आधिकारिक तौर पर जून 2004 में “The Facebook” नाम से live आगई. ये वह दौर था जब जकरबर्ग इसे अपने छात्रावास के कमरे से चलाया करते थे.
The Facebook कि लोकप्रियता दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही थी, पर फिर भी ये साईट अभी तक केवल कालेज के स्टूडेंट्स के लिए ही एक्सेसिबल थी. मार्क ने डिसाइड किया कि Facebook का इस्तेमाल अब सिर्फ students ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया भर के लोग करें. और इस तरह मार्क ने बीच में ही अपनी पढाई छोड़ दी और अपनी टीम को इकट्ठा कर पूरी मेहनत के साथ इस Social Networking Site पर काम करना शुरू कर दिया. 2005 में “The Facebook” नाम की वेबसाइट का नाम बदलकर केवल “Facebook” कर दिया गया. साल 2007 तक Facebook पर लाखों Business Page और Profiles बन चुके थे.
Facebook Grow करने के दौरान आये challenges
- कम उम्र, जिसके कारण VCs और अन्य एक्सपर्ट्स आसानी से उन पर यकीन नहीं करते थे. मज़ाक में लोग उन्हें “Toddler CEO” यानी “बच्चा CEO” कहते थे.
- मार्क पर आरोप लगे कि उन्होंने फेसबुक का आईडिया Harvardconnectins.com से चुराया है.
- एंजेल इन्वेस्टिंग पाने के लिए फेसबुक के सामने 2004 के अंत तक 1.5 Mn users का टारगेट था, जो वे चूक गए, पर अंततः उन्हें इन्वेस्टमेंट मिल गया.
- कम उम्र और अनुभव की कमी होने के कारण मार्क के लिए बहुत से निर्णय लेना टफ होता था. इसलिए वे कोई भी निर्णय लेने से पहले खुद से एक प्रश्न करते थे- “Does it help us grow?”
- जब कंपनी ग्रो करने लगी तो बहुत सी बड़ी कम्पनियाँ फेसबुक को खरीदने के पीछे पड़ गयीं, एक बार तो मार्केट में ये बात फ़ैल गयी की Yahoo फेसबुक को खरीद रही है. पर मार्क इन सब के बीच भी कम्पनी का कंट्रोल अपने पास रख पाए.
रिस्क लेने की हिम्मत
मार्क मानते हैं कि –
सबसे बड़ा रिस्क कोई रिस्क ना लेना है … इस दुनिया में जो सचमुच इतनी तेजी से बदल रही है, केवल एक रणनीति जिसका फेल होना तय है वो है रिस्क ना लेने.
और रिस्क लेने की अपनी सोच के कारण मार्क बस फेसबुक तक ही नहीं रुके बल्कि अब तक वे 60 से अधिक mergers and acquisitions कर चुके हैं. जिसमे प्रमुख हैं WhatsApp और Instagram.
2018 में मार्क की net worth करीब $ 70Bn है, जो उन्हें दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों में शामिल करती है.
Philanthropy
ज़करबर्ग ने Giving Pledge पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसका अर्थ है कि वह मरने से पहले अपने Net Worth का कम से कम 50% परोपकारी कामो के लिए दान में दे देंगे. उदाहरण के तौर पर 2010 में उन्होंने न्यू जर्सी में Newark School System को बचाने के लिए $ 100 मिलियन से अधिक का दान दिया.
सचमुच इतनी कम उम्र में इतना कुछ हासिल कर मार्क जकरबर्ग हम सभी के लिए एक प्रेरणा स्रोत बन गए हैं. आशा करता हूँ कि उनके जीवन के बारे में जानकार आप भी इंस्पायर होंगे और सफलता पाने की ओर अग्रसर होंगे.
Comments
Post a Comment