सफल लोग जिनके पास नहीं है कोई “डिग्री”- Successful People Who Don’t Have College Degree’s
अच्छे कॉलेज की कोई डिग्री नहीं है और आप किसी अच्छी कंपनी में जॉब नहीं कर रहे तो लोग आपका सम्मान नहीं अगर आप इंजनियर, एम.बी.ए., डॉक्टर या चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने अलावा कुछ अलग करने की सोच रहें है तो “सैकड़ों सलाहकर्ताओं(advisers)” का सामना करने के लिए तैयार हो जाइये|अगर आप लेखक(Writer), चित्रकार(Painter), एक्टर(Actor), खिलाड़ी(Sportsman) या उद्यमी(Entrepreneur) बनने की सोच रहें है तो सावधान हो जाइये क्योंकि हो सकता है कि आपको एक “आंतकवादी(Terrorist)” समझा जाए
भारत में अगर आपके पास किसी अच्छे कॉलेज की कोई डिग्री नहीं है और आप किसी अच्छी कंपनी में जॉब नहीं कर रहे तो लोग आपका सम्मान नहीं करते|
अगर आप इंजनियर, एम.बी.ए., डॉक्टर या चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के अलावा कुछ अलग करने की सोच रहें है तो “सैकड़ों सलाहकर्ताओं(advisers)” का सामना करने के लिए तैयार हो जाइये|
अगर आप लेखक(Writer), चित्रकार(Painter), एक्टर(Actor), खिलाड़ी(Sportsman) या उद्यमी(Entrepreneur) बनने की सोच रहें है तो सावधान हो जाइये क्योंकि हो सकता है कि आपको एक “आंतकवादी(Terrorist)” समझा जाए|
बहुत से लोग ऐसे हैं, जो यह मानते हैं कि अच्छे कॉलेज की डिग्री के बिना आप सफल नहीं हो सकते। लेकिन यह बात सच नहीं है। कुछ करने के लिए, आपको मेहनत और सपने देखने की हिम्मत होनी चाहिए। सफलता के लिए, केवल अक्षरज्ञान होना ही काफी नहीं है। सफलता के लिए, इंसान के अंदर जूनून और आगे बढ़ने की भूख होनी चाहिए। फिर दुनिया का कोई लक्ष्य असंभव नहीं है।
शिक्षा जीवन का अति-आवश्यक हिस्सा है और हर व्यक्ति को शिक्षित होना चाहिए लेकिन जिन्दगी की सीख केवल स्कूलों और कॉलेजों में पढाई जाने वाली किताबों में ही नहीं मिलती|
किसी डिग्री का ना होने दरअसल फायेदेमंद है| अगर आप इंजिनियर या डाक्टर हैं तो आप एक ही काम कर सकते हैं लेकिन यदि आपके पास कोई डिग्री नहीं है , तो आप कुछ भी कर सकते हैं|Shiv Khera – शिव खेड़ा
Comments
Post a Comment